थावे. स्थानीय थाने के इटवा पुल के समीप गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र और टेंपो चालक दोनों घायल हो गये. दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि घायल छात्र पशुरामपुर गांव स्थित अपने मामा के घर से साइकिल से छाप गांव लौट रहा था. इसी दौरान महैचा गांव का टेंपो चालक अपनी बहन के घर कुचायकोट जा रहा था. इटवा पुल के पास अचानक सामने आये बच्चे को बचाने में टेंपो पलट गया, जिससे दोनों को चोटें आयीं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा, एसआइ अमीर ठाकुर और रवि प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर टेंपो को जब्त कर थाने ले गये. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

