22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ेया में कल 70 बेड वाले निःशुल्क हरिओम जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नौ अप्रैल को बरौली आएंगे. इस दौरान वे राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा निर्मित निःशुल्क अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तथा छोटा बढ़ेया में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे.

गोपालगंज. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नौ अप्रैल को बरौली आयेंगे. इस दौरान वे राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा निर्मित निःशुल्क अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तथा छोटा बढ़ेया में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राजद की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा इसकी सफलता के लिए पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया. कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 9 अप्रैल को दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बरौली प्रखंड के सरफरा पंचायत के छोटा बढ़ेया में आयेंगे, जहां वे 70 बेड वाले निःशुल्क हरिओम जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के उपरांत वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

हेलिपैड तथा सभास्थल की तैयारियां अंतिम चरण में

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बताया कि तेजस्वी जी के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलिपैड तथा सभास्थल की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यक्रम को लेकर राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने आज हेलिपैड तथा सभास्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पिंटू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फैज अकरम, बिट्टू चौरसिया, सुरेश प्रसाद यादव, अनिल यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष यादव, रवि कुमार गुप्ता, राजेश राम, निरंजन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel