gopalgaj news : गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के खैरटियां गांव में शुक्रवार की देर रात घर के दरवाजे पर ट्रैक्टर पर बैठकर गेम खेल रहे किशोर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बदमाशों ने किशोर के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी और फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोर को मॉडल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक खैरटियां गांव निवासी चंदन प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार उर्फ संजय कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है.सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि रात 9:30 बजे परिवार के लोग खाना खा रहे थे. आलोक अपने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर के आगे वाले हिस्से पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे सीधे आलोक को निशाना बनाकर उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
स्कॉर्पियो से थेड़ी देर पहले घर आया था आलोक
मृतक के पिता चंदन प्रसाद ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले आलोक स्कॉर्पियो से कहीं से आया था और वह काफी बेचैन नजर आ रहा था. खाना खाने के बाद उसके मोबाइल पर फोन आया, जिसके बाद वह बाहर निकला. ट्रैक्टर के पास बैठकर गेम खेलने लगा. इसी दौरान गोली मार दी गयी. उन्होंने यह भी बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ता था. कुछ दिन पहले स्कूल में पढ़ने वाले लड़कों से उसका विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी और चाकू मारने की कोशिश की गयी थी.
इ-रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते हैं पिता
ग्रामीणों ने बताया कि उसके पिता इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. परिवार के लोग घटना के बाद पूरी तरह से चीत्कार में डूबे हुए थे. गांव के लोग इस कांड में शामिल अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे.
किसके मोबाइल से अंतिम बार आया था कॉल
पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुरानी रंजिश, आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर मौके पर पहुंचे. एफएसएल व टेक्निकल टीम के साथ कांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटे रहे. अबतक पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या के कारणों को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.
एसपी ने एसआइटी का किया गठन
एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. पुलिस एक-एक कारणों को खंगालने में जुटी है. उसके मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. स्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

