गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र की एक माह से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस सोमवार को उसका बयान कोर्ट में दर्ज करायेगी. जानकारी के अनुसार किशोरी लगभग एक माह पूर्व घर से सामान लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, पर जब कोई सुराग नहीं मिला, तो अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसी बीच शनिवार की शाम किशोरी अचानक अपने घर लौट आयी. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया, लेकिन उस दिन बयान दर्ज नहीं हो सका. किशोरी ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह गुस्से में अपनी मर्जी से बुआ के घर भोपाल चली गयी थी. उसने अपनी इच्छा जतायी है कि वह मां-पिता के साथ ही रहना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

