गोपालगंज. शहर के अधिवक्ता नगर की एक किशोरी बुधवार को कोचिंग के लिए घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने पहले स्वयं तलाश की, पर जब उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, तो चिंता बढ़ गयी. गुरुवार को नगर थाने में आवेदन देकर परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. आवेदन में उसके ही मुहल्ले के एक युवक पर संदेह व्यक्त किया गया है, क्योंकि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर चैटिंग हो रही थी. बताया गया कि बुधवार शाम से वह युवक भी घर नहीं लौटा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

