सिधवलिया. भारत शुगर मिल सिधवलिया में केन ऑफिसर की उपस्थिति में दो दिवसीय गन्ना खेती से संबंधित कार्यशाला एवं विद्युत कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें मिल परिक्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. गन्ना खेती में कम लागत एवं कम समय में मशीनरीकरण का उपयोग करके अधिक उत्पादन प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया गया. किसानों को खूंटी प्रबंधन, फसल सुरक्षा तथा गन्ना खेती में यंत्रीकरण का प्रयोग करके अधिक लाभ लेने की जानकारी दी गयी. कंपनी द्वारा किसानों के लिए छोटे ट्रैक्टर से संबंधित स्टॉल लगाकर ट्रैक्टर पर लोन, अनुदान तथा सर्विसिंग आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही बिजली विभाग द्वारा नये कनेक्शन देने के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को बताया कि नयी तकनीक से क्रांति आयेगी. खेत की तैयारी से लेकर गन्ना कटाई तक संपूर्ण समाधान के लिए भूसारथी इंजीनियरिंग कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है. चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि सेवा प्रदाता को एक ट्रैक्टर से समस्त समाधान के लिए सभी यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी. गन्ने के साथ सहफसली खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के बारे में भी किसानों को विस्तार से बताया गया. महाप्रबंधक गन्ना आरएस मिश्रा ने ‘लाल सड़न रोग’ से गन्ना फसल को कैसे बचाया जाये, इस बारे में किसानों को जानकारी दी. इस अवसर पर कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने कार्यशाला में आये सभी किसान भाइयों का हार्दिक स्वागत किया तथा अनुरोध किया कि शरदकालीन गन्ना बोआई में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतशील प्रजातियों की बोआई करें. गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए चीनी मिल की योजनाओं जैसे बोरिंग, बिजली मोटर, सोलर पंप, कृषि यंत्र आदि का लाभ उठाएं. चीनी मिल निरंतर आपके सहयोग के लिए तैयार है. इस अवसर पर डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह, पुनीत चौहान, अरविंद सिंह, पंकज सिंह, अभय मिश्रा, शशि उपाध्याय, राजन तिवारी, रामायण पांडेय, सावन ढाका और कृषि सेवा प्रदाता भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

