10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई से पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम, जांच से खुलेगा कैलिफोर्नियम का राज

गोपालगंज. बिहार-यूपी बॉर्डर के बलथरी चेकपोस्ट से बरामद किये गये 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए शनिवार को मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम पहुंच गयी.

गोपालगंज. बिहार-यूपी बॉर्डर के बलथरी चेकपोस्ट से बरामद किये गये 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए शनिवार को मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम पहुंच गयी. टीम की जांच के बाद ही इस पदार्थ के बारे में पुष्टि हो सकेगी. अगर यह कैलिफोर्नियम हुआ, तो इसकी कीमत 850 करोड़ रुपये हो सकती है. इधर, बिहार एटीएस ने भी पहुंच कर गिरफ्तार किये गये तस्करों की पूरी जानकारी ली. एटीएस की टीम ने कुचायकोट थाने में दर्ज की गयी एफआइआर और पुलिस की अब तक की गयी जांच और कार्रवाई के बारे में भी जाना. मामला के राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने के कारण कई सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी जांच कर रही है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां गोपनीय तरीके से जब्त किये गये पदार्थ के बारे में पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि तीनों तस्करों से पूछताछ में कैलिफोर्नियम के गुजरात से तस्करी होकर पहुंचने की बात आयी है. बिहार एसटीएफ की एक टीम तस्करों के पास से जब्त किये गये मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है. वहीं, गुजरात में लाेकेशन मिलने के बाद छापेमारी के लिए टीम रवाना की गयी है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के बाद स्पष्ट होगा कि यह क्या है. जब्त किये गये रेडियोएक्टिव पदार्थ को जिसने भी देखा, उसकी आंखों में जलन होने लगी. शुक्रवार की रात में एक पुलिस पदाधिकारी और दो कांस्टेबल को आंखों में जलन होने पर चिकित्सक से सलाह ली, उसके बाद राहत की सांस ली. पुलिस के मुताबिक यह पदार्थ काफी चमकीला है. काले रंग के इस पदार्थ को देखकर किसी की आंखें नहीं ठहर पा रही थी. कुचायकोट पुलिस ने कैलिफोर्नियम को हाइ सिक्यूरिटी के बीच रखा है. सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है. जांच अधिकारी भी पूरे सुरक्षात्मक तैयारी के बाद ही उसके करीब जा रहे. कैलिफोर्नियम मानकर ही पुलिस पूरे एक्शन मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel