10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशव्यापी धरना में शामिल होकर पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे शिक्षक

गोपालगंज. पुरानी पेंशन योजना की बहाली, समान काम का समान वेतन और शिक्षकों को टीइटी परीक्षा से मुक्त करने सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर 11 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले धरने में जिले के शिक्षक बड़ी भागीदारी दर्ज करायेंगे.

गोपालगंज. पुरानी पेंशन योजना की बहाली, समान काम का समान वेतन और शिक्षकों को टीइटी परीक्षा से मुक्त करने सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर 11 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले धरने में जिले के शिक्षक बड़ी भागीदारी दर्ज करायेंगे. इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में अनुकंपा के आधार पर कार्यरत मित्र शिक्षकों की नियमित शिक्षक के पद पर नियुक्ति तथा उसके बाद विभागीय खर्च पर उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगें पूरी तरह न्यायोचित हैं और इन्हीं मांगों को बुलंद करने के लिए दिल्ली में व्यापक उपस्थिति दर्ज करा हुंकार भरा जायेगा. संघ के जिला प्रधान सचिव छोटेलाल प्रसाद गुप्ता ने सभी शिक्षकों को तिलक लगा विदा किया. मौके पर अभय कुमार राय, मनोज कुमार त्रिपाठी, रामबाबू गुप्ता, विश्वरंजन स्वरूप पाठक व जितेंद्र महतो समेत कई शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel