गोपालगंज. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजोखर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका गीता कुमारी, सोनी परवीन, कु. ज्योति तथा शिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय और मुकेश कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. विदाई के दौरान वातावरण भावुक हो उठा और शिक्षकों ने उनके कार्य, समर्पण और विद्यालय के प्रति योगदान को याद किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि ये सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और उनकी कमी हमेशा महसूस की जायेगी. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में उनका अनुभव आगे भी समाज को लाभान्वित करेगा. कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. मौके पर अशफाक अहमद, साहेब हुसैन, शशिकांत सिंह, प्रकाश नारायण, नूर आलम, मंजूर आलम, अखिलेश कमार, शारिब जिया, युनूस, सुनील कुमार सिंह समेत कई शिक्षक और बीआरसी कर्मी शशिकांत पांडेय मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

