10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका पुष्पा प्रसाद को मिला टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड, अभिभावकों को जोड़ते हुए बच्चों को प्रेरित कर बनीं मिसाल

कुचायकोट. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित कार्यक्रम के तहत बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुचायकोट कन्या की विशिष्ट शिक्षिका पुष्पा प्रसाद को टीचर ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र दिया गया है.

कुचायकोट. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित कार्यक्रम के तहत बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुचायकोट कन्या की विशिष्ट शिक्षिका पुष्पा प्रसाद को टीचर ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र दिया गया है. पुष्पा प्रसाद प्रखंड की दूसरी शिक्षिका हैं, जिन्हें उक्त कार्यक्रम के तहत अप्रैल माह का सम्मान दिया गया है. पुष्पा प्रसाद मिडिल स्कूल कुचायकोट कन्या में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वे विभिन्न प्रकार के नवाचार एवं शून्य निवेश शिक्षण-अधिगम सामग्री के माध्यम से कक्षा में पठन-पाठन करती आ रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सामाजिक समरसता एवं समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को जोड़ते हुए बच्चों को प्रेरित कर शिक्षण सेवा का कार्य लगातार किया है. इसके लिए उन्हें पूर्व में भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं. टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, शिक्षक वाल्मीकि प्रसाद, भुनेश्वर शुक्ल, इसराफिल अंसारी, शक्तिनाथ तिवारी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel