गोपालगंज. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जादोपुर राज में मंगलवार को सादे समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इन्होंने ”” थावे खेल महोत्सव ”” में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने इनको प्रोत्साहित करते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया. साथ में नोडल शिक्षक आकाश कुमार, अंकित कुमार, निकेश कुमार गुप्ता को भी प्रधानाध्यापक के द्वारा सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि ”” थावे खेल महोत्सव ”” में मेहंदी प्रतियोगिता के अंडर-14 संवर्ग में विद्यालय की छात्रा अंजुम खातून ने प्रथम स्थान, निबंध में मोहम्मद शमीम ने प्रथम स्थान, अल्का कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, रानी कुमारी, नंदिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, रौशनी कुमारी, लवली कुमारी के ग्रुप ने रंगोली प्रतियोगिता में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं सम्मान पाने पर प्रतिभागियों में हर्ष का माहौल दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है