गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव के निवासी स्वर्गीय दशरथ साह के पुत्र सुरेश साह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ बैकुंठपुर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था .बैकुंठपुर थाना पुलिस द्वारा लगातार निरीक्षण और छापेमारी के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पॉक्सो जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपितों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

