गोपालगंज. सुंदरम कुमार तमिलनाडु में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने मुजफ्फरपुर में आयोजित 15वीं राज्य वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसी उपलब्धि के आधार पर उनका चयन नेशनल के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई तक तमिलनाडु के एसआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कविनगर में आयोजित होगी. जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू ने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में गोपालगंज के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि सुंदरम की ट्रेनिंग शहर के जंगलिया मोड़ स्थित मार्शल आर्ट एकेडमी में हुई है. सुंदरम की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. जिला वूशु संघ के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बिहार सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के कारण बच्चों में मार्शल आर्ट जैसे खेलों को लेकर उत्साह बढ़ा है. बिहार की लगभग 25 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. इसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

