22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र व युवा वोट बचाने की लड़ाई में निभायेंगे अहम भूमिका : राजद

गोपालगंज. छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रो. नवल किशोर यादव ने कहा कि वोट के अधिकार की रक्षा में छात्र और युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

गोपालगंज. छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रो. नवल किशोर यादव ने कहा कि वोट के अधिकार की रक्षा में छात्र और युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. बिहार के छात्र और युवा केंद्र सरकार के नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे. वे शनिवार को छात्र राजद द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रो. यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब, पिछड़े, अतिपिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मताधिकार से वंचित करना चाहती है. लेकिन राजद किसी भी कीमत पर इसे सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार में सात नये विश्वविद्यालय खोले गये थे. यदि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी, तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे और छात्रों को बिहार में ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं. लेकिन अब छात्र-युवा और जनता ने ठान लिया है कि 20 साल पुरानी खटारा सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र राजद जिलाध्यक्ष बिट्टू चौरसिया ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी ने किया. इस अवसर पर उत्पल बल्लभ, लारेब अकरम, प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, संतोष यादव, युवा अध्यक्ष दिवाकर यादव, संजीव सिंह, आकाश यादव, चंद्रभान सिंह, सुमन कुमार यादव, नीतीश कुमार, गोलू सिंह और आसिफ अली सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel