पंचदेवरी. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत पंचदेवरी के राजकीय मध्य विद्यालय भठवां व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरिया में छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर से बचाव को लेकर नौ से 14 वर्ष तक की छात्राओं को यह टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के दौरान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक गौरव कुमार द्वारा छात्राओं को कई संबंधित सुझाव भी दिये गये. छात्राओं को बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर है. यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है. इसी के बचाव के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में भी सीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक ने छात्राओं को विस्तार से बताया. छात्राओं को बताया गया कि एचपीवी का टीका सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी महिलाओं की रक्षा करता है. निर्धारित उम्र की सभी बालिकाओं के लिए यह टीका जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण के लिए छात्राओं को जागरूक भी किया. यह भी बताया गया कि एचपीवी का टीका लेने के बाद कोई समस्या नहीं होती है. किसी छात्रा को किन-किन परिस्थितियों में तत्काल टीका नहीं लेना है, इसकी जानकारी भी डॉक्टरों द्वारा दी गयी. विभाग की टीम ने स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कई सुझाव भी छात्राओं को दिये. मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, अजीत तिवारी, तारकेश्वर मिश्र सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक व कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

