फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तुरकहां में शुक्रवार को “हमारा शौचालय-हमारा भविष्य” स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक चंद्रिका बैठा ने की. वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार प्रजापति मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया तथा शौचालय के नियमित और सही उपयोग के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ आदतें और स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ भविष्य की मजबूत नींव हैं. बच्चों को स्वच्छता के सात महत्वपूर्ण आयाम पेयजल की सुरक्षा, बेकार पानी की निकासी, मानव मल का सुरक्षित निबटान, कचरे का प्रबंधन, घर व भोजन की स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में शिक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, कुमारी संगीता, कांति देवी, अंजू कुमारी एवं संगीता कुमारी ने भी स्वच्छ आदतों के लिए बच्चों को प्रेरित किया. अंत में बच्चों ने संकल्प लिया कि वे हमेशा शौचालय का उपयोग करेंगे और स्वच्छता बनाये रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

