10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोरे में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और जल संरक्षण का दिया गया मंत्र

भोरे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय बीपीएस कॉलेज में ''हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी'' अभियान के तहत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

भोरे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय बीपीएस कॉलेज में ””हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी”” अभियान के तहत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज के बीच स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि यह हमारे स्वाभिमान का भी प्रतीक है. संगोष्ठी में स्वदेशी के अलावा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जल संचय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को अहम बताया और छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रशांत सिंह, विवेकानंद पांडेय, रत्नेश राय, अरविंद सिंह, डॉ. मनकेश्वर दत्त राय, नागमणि कुशवाहा, विनोद दीक्षित, राजेश सिंह, मृत्युंजय श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, अनुराग शुक्ला और वेद प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में स्वदेशी अपनाने और पर्यावरण को बचाने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel