31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों ने जीएम से लाइब्रेरी खुलवाने की अपील की

सिधवलिया. भारत शुगर मिल्स द्वारा सीएसआर योजना के तहत चलाये जा रहे निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान एवं इंग्लिश स्पोकेन क्लास का सोमवार को मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने निरीक्षण किया.

सिधवलिया. भारत शुगर मिल्स द्वारा सीएसआर योजना के तहत चलाये जा रहे निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान एवं इंग्लिश स्पोकेन क्लास का सोमवार को मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रों से संवाद कर पढ़ाये जा रहे विषयों पर चर्चा की. उन्होंने छात्रों से कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के विषय में प्रश्नोत्तर किया. वहीं, मिल के जीएम और एजीएम को अपने बीच पाकर छात्र काफी उत्साहित थे. छात्रों ने जीएम विकास चंद्र त्यागी से पुस्तकालय की भी मांग की, जिसे मिल के अधिकारियों द्वारा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने नये बैच में एडमिशन लिए छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर राजन तिवारी, जितेंद्र कुमार, दीपांकर मिश्रा, चंदन सिंह, शिवांगी पांडेय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel