बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के खजुहट्टी दयागिरि टोला गांव में शुक्रवार की दोपहर तालाब में डूबने से 16 वर्षीया किशोरी रूबी कुमारी की मौत हो गयी. रूबी इसी गांव के समाजसेवी बादशाह महतो की पोती और व्यवसायी मुकेश महतो की बेटी थी. वह सिरसा स्थित अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी.
पढ़ाई में मेधावी होने के साथ पेंटिंग, चित्रकला और संगीत में भी उसकी गहरी रूचि थी. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर रूबी अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. तालाब के पास उसका पैर फिसल गया और वह अचानक गहरे पानी में गिर पड़ी. उसने बचाव के लिए चीख-पुकार की, जिसे सुनकर खेत में काम कर रहे ग्रामीण सुरेंद्र सिंह दौड़कर पहुंचे. उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की और तालाब में उतरे, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वे स्वयं डूबने लगे. इस पर गांव के वीरेंद्र महतो ने गमछे के सहारे सुरेंद्र सिंह को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक रूबी पानी में समा चुकी थी.तालाब से शव निकलते ही गांव में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एवं सीओ गौतम कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों को खोज अभियान में लगाया गया, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने जाल की सहायता से रूबी के शव को बाहर निकाला. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. रूबी की मां निर्मला देवी, पिता मुकेश महतो, दादा बादशाह महतो, बहन खुशी कुमारी और भाई आदित्य कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मुकेश महतो दिघवा दुबौली बाजार में परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटनास्थल पर मुखिया नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, पूर्व सरपंच संजय शुक्ला, लालबाबू सिंह, रिटायर्ड शिक्षक राजनारायण सिंह, अमर सिंह सहित कई लोग पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, रूबी की सहपाठियों के बीच भी अफरातफरी का माहौल बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

