21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल सदर अस्पताल में आवारा कुत्तों का बढ़ गया आतंक, इलाज कराने आये बुज़ुर्ग व बच्चे बने शिकार

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इलाज कराने आने वाले मरीज खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे कुत्तों के हमले का शिकार बन रहे हैं.

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इलाज कराने आने वाले मरीज खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे कुत्तों के हमले का शिकार बन रहे हैं. अस्पताल के मुख्य गेट, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और दवा काउंटर के आसपास कुत्तों का झुंड दिन-भर घूमता रहता है, जिससे मरीजों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों ने बताया कि अस्पताल के अंदर कदम रखते ही कुत्तों का झुंड पीछे पड़ जाता है. कई बार वे रात के समय पैर में काटने और दौड़ाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग और दो बच्चों को कुत्तों ने अस्पताल परिसर में ही काट लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि जहां लोग स्वास्थ्य सेवा लेने आते हैं, वहां कुत्तों द्वारा हमला होना बेहद शर्मनाक और खतरनाक स्थिति है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक ने स्वीकार किया कि आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन कई बार नगर परिषद को पत्र लिखकर कुत्तों को पकड़ने की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रबंधन अपने स्तर से भी उपाय कर रहा है. हालांकि कुत्तों को हटाने का अधिकार नगर परिषद के पास ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel