26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता सेनानी बच्चा प्रसाद शाही की प्रतिमा का अनावरण 24 को, तैयारी तेज, भोरे के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में होगा अनावरण

भोरे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षाविद स्व. बच्चा प्रसाद शाही की स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण 24 मई को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे के प्रांगण में किया जायेगा.

भोरे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षाविद स्व. बच्चा प्रसाद शाही की स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण 24 मई को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे के प्रांगण में किया जायेगा. इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिरकत करेंगे. वहीं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह एवं एनसीसीएफ, नयी दिल्ली के अध्यक्ष विशाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह की तैयारी को लेकर रविवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, भोरे में एक बैठक की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी और सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया. बैठक में बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (बिहार-झारखंड), पटना के अध्यक्ष विजय कुमार शाही, प्रधानाध्यापिका सरोज मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, भूटूर राय, अखिलेश पांडेय, भोलू शाही, अनिल शाही, केशव राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार शाही ने बताया कि यह आयोजन स्व बच्चा प्रसाद शाही के योगदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel