गोपालगंज. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान से पहले इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य सतत रूप से चल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामित इवीएम स्टेट नोडल अधिकारी धीरज कुमार ने गोपालगंज के जांच कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी चरणों का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया. उन्होंने जांच कक्ष में लगे निगरानी कैमरों, आगंतुक पंजी, प्रवेश पत्र व्यवस्था और सीधी प्रसारण प्रणाली की विस्तृत जांच की. निरीक्षण के क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उन्होंने संवाद कर सुझाव भी प्राप्त किये. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इवीएम एवं वीवीपैट की जांच प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश राय, सहायक नोडल पदाधिकारी सुशांत कुमार समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है