गोपालगंज. भूकंप जैसी आपदाओं से बच्चों और समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भूकंप सुरक्षा पखवारा मनाया जायेगा. जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 से 29 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवारा मनाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक नवीन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि भूकंप सुरक्षा पखवारे को लेकर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के संकल्प में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसी को लेकर इस वर्ष भी पखवारे के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भूकंप से बचाव, सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर 17 जनवरी को सुरक्षित शनिवार के तीसरे सप्ताह के तहत भूकंप के संदर्भ में कौशल विकास, प्रशिक्षण एवं अभ्यास विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावकों की उपस्थिति भी अनिवार्य की गयी है. इस अभियान से आपदा के समय जान-माल की क्षति को कम करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

