फुलवरिया. पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 396 लीटर देशी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं, जो तस्करी में प्रयुक्त हो रही थीं. मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फुलवरिया थानाध्यक्ष जय हिन्द यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोयलादेवा इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में देसी शराब की खेप मिलने में सफलता मिली. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान मीरगंज थाने के तरउचक गांव के नितेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही पुलिस ने कुल छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

