गोपालगंज. जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और उपभोक्ताओं को पारदर्शी सेवा देने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्युत विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सारण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर तकनीक से उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, मीटर रीडिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और सबसे महत्वपूर्ण बिजली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकेगा. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा जानबूझकर स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा पहुंचायी जा रही है, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार करने वालों के बिजली कनेक्शन काटने की भी प्रक्रिया शुरू की जायेगी, क्योंकि यह परियोजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना है.
ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला किया जायेगा जागरूक
बैठक में उपस्थित एसएसएस पावर इन्फ्राटेक के चेयरमैन रवि पांडेय ने स्मार्ट मीटर के लाभ बताते हुए कहा कि इन मीटरों से बिलिंग में शत-प्रतिशत सटीकता आयेगी, उपभोक्ता अपने बिजली खर्च की रियल टाइम मॉनीटरिंग कर सकेंगे और विभाग को वितरण प्रणाली को और सक्षम बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि कंपनी ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है और मार्च 2026 तक पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे. अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मीटर स्थापना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभियान को और तेज करने का आश्वासन दिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताये जायेंगे, ताकि वे बिना किसी झिझक मीटर लगाने में विभाग का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

