30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मीरगंज से जा रही स्कूल बस और सवारी बस में टक्कर, पांच छात्रों समेत छह घायल

मीरगंज थाने के छाप मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में स्कूल बस और नॉर्थ बिहार की पैसेंजर बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में स्कूल बस में सवार पांच छात्र घायल हो गये, जबकि एक कॉन्ट्रैक्टर की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मोड़ के पास मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में स्कूल बस और नॉर्थ बिहार की पैसेंजर बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में स्कूल बस में सवार पांच छात्र घायल हो गये, जबकि एक कॉन्ट्रैक्टर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पैसेंजर बस ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं और जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला. सूचना मिलने पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीवान सदर अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दुर्घटना की वजह से कुछ समय के लिए जाम रही सड़क

दुर्घटना के बाद छाप मोड़ के पास कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने राहत कार्यों की निगरानी की और भीड़ को नियंत्रित कर यातायात बहाल कराया. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों बस चालकों की भूमिका की जांच की जा रही है और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

टेंपो पलटने से दादा-पोता घायल, दादा की हालत गंभीर

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे पलट गया, जिससे दादा-पोता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दादा की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बनकटी गांव निवासी शंकर लाल अपने पोते रितेश कुमार के साथ अपनी पुत्री का कलेवा लेकर सिधवलिया जा रहे थे. जैसे ही वे कतालपुर गांव के समीप पहुंचे, टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताकर पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पोते का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel