10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे में कई अभियुक्त किये गये गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गोपालगंज. पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. उचकागांव थाना क्षेत्र से शराब से जुड़े मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें एक अभियुक्त बालाहाता, उचकागांव थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि दूसरा अभियुक्त मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हथुआ थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को गंभीर आपराधिक मामले और पासपोर्ट से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त मठिया गांव का निवासी बताया गया है. वहीं कुचायकोट थाना क्षेत्र से शराब तस्करी के एक मामले में सीतामढ़ी जिले के परिहारा थाना क्षेत्र निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह कुचायकोट, बैकुंठपुर, श्रीपुर थाना क्षेत्रों से कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel