थावे. अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत थावे जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण शनिवार को वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं की बारीकी से जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के पैनल रूम, रिले रूम, आइपीएस रूम, प्वाइंट्स क्रॉसिंग, चाबी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउंटर और संबंधित रजिस्टरों की जांच की. उन्होंने प्लेटफॉर्म के विस्तार, प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष), पैदल उपरगामी पुल, पीपी शेल्टर, आरसीसी बेंच, वाटर बूथ, डस्टबिन, पंखे और स्टेशन पर बिजली प्रकाश की व्यवस्था की भी समीक्षा की. डीआरएम ने यात्रियों की संख्या के अनुरूप अतिरिक्त यात्री शेड और बेंच लगाने का निर्देश दिया. स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाये रखने और कूड़ा-कचरा प्रबंधन को सख्ती से लागू करने की बात कही. उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और पार्किंग शुल्क की जानकारी ली. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने शौचालय पर बड़ा नेम बोर्ड लगाने, जीआरपी द्वारा जब्त गाड़ियों को प्लेटफॉर्म से हटाने, टिकट काउंटर के अंदर लगे दो एटीवीएम को चालू करने और उस पर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया. डीआरएम स्टेशन भवन की दीवारों से अनावश्यक पोस्टर हटाकर पेंटिंग कराने और सभी वायरिंग को कवर करने का निर्देश भी दिया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राकेश रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय, स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह, डीसीआइ विशाल कुमार सिंह, आरपीएफ, जीआरपी के जवान और अन्य रेलकर्मी मौजूद थे. डीआरएम ने कहा कि थावे स्टेशन को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने के लिए कार्य तेज गति से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

