गोपालगंज. जिला शिक्षा कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होने लगी है. डीइओ योगेश कुमार के निर्देश पर एक दिसंबर से इसे अनिवार्य कर दिया गया है. डीइओ द्वारा जारी किये गये संबंधित पत्र के निर्देश के आलोक में कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मी अब प्रतिदिन अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसी आधार पर उनके वेतन का भुगतान होगा. उपस्थिति दर्ज करने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार मार्च से अक्तूबर तक लॉन इन का समय पूर्वाह्न 10 बजे तथा लॉग आउट होने का समय अपराह्न पांच बजे निर्धारित है. वहीं, नवंबर से फरवरी माह तक लॉग इन का समय पूर्वाह्न 10:30 बजे तथा लॉग आउट होने का समय अपराह्न पांच बजे रखा गया है. बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर जारी किये गये पत्र में यह भी बताया गया है कि दिसंबर-2025 से प्रतिमाह वेतन का भुगतान बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही होगा. समय पर लॉग इन व लॉग आउट होने का निर्देश डीइओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

