गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में सदर विधायक सुभाष सिंह के बड़े भाई मंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के भितभरेवा गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र मंटू सिंह किसी कार्य से बरौली गये थे. लौटने के दौरान बरौली थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इमरजेंसी विभाग में मौजूद डॉ सनाउल मुस्तफा ने बताया कि मंटू सिंह के पैर में गंभीर चोट है. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. बरौली थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

