भोरे. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड की दुष्कर्म पीड़िता 11 वर्षीय बच्ची की मौत के खिलाफ भोरे में वाम संगठन आरवाइए ने प्रदर्शन किया. भोरे चरमुहानी पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान ने कहा कि दुष्कर्म करने वाला पीड़िता का पड़ोसी है. वह उसे मौसी के यहां ले जाने के नाम पर घर से अपने साथ ले गया था. शाम तक जब उसका पता नहीं चला, तो खोजबीन के दौरान वह कुछ दूरी पर बुरी तरह घायल अवस्था में मिली. घटना 26 मई की है. आरोपित ने हत्या की नीयत से पीड़िता की गर्दन, छाती और पेट को ब्लेड से काट दिया था. 26 मई से ही वह मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. 31 मई को पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गयी. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य अर्जुन सिंह, प्रभात कुमार सिंह, शिव चौहान, सनी गोंड, सुनील कुमार राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है