गोपालगंज. जिले में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के मरवां गांव निवासी किसान पवन कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने लोन दिलाने का झांसा देकर 95 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित पवन कुमार के अनुसार, सोमवार की शाम उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनका लोन अप्रूव हो गया है और प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर आये ओटीपी को बताना होगा. बिना सोचे-समझे पवन कुमार ने ओटीपी साझा कर दिया. ओटीपी बताने के कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से लगातार पैसे निकलने लगे. जब तक उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तब तक कुल 95 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी. अंधेरा होने की वजह से उन्होंने फोन पर ही थाने को सूचना दी. अगले दिन पीड़ित साइबर थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. आवेदन मिलने के बाद साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस लोगों से लगातार सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी साझा नहीं करने की अपील कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

