24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता की पैनी नजर : दिलीप

गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा.

गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा. तीन जुलाई को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव की आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता की पैनी नजर गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर है और किसी भी गड़बड़ी को हम बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के लोग बिहार चुनाव में अपनी संभावित हार से घबराये हुए हैं तथा येन-केन प्रकरण से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे राजद सफल नही होने देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथस्तरीय पदाधिकारी पूरे अभियान के क्रम में अपने-अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के सीधे संपर्क में रह कर गहन पुनरीक्षण कार्य को संपन्न करायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को जनमानस तक पहुंचाना तथा हर बूथ को मजबूत करना राजद की पहली प्राथमिकता है. राजद के कार्यकर्ता बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर कार्य कर एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इस अवसर पर राजद के उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फैज अकरम, संतोष यादव, गमहा यादव, जोहैब अली, विनोद मांझी, सुरेश यादव, अनिल यादव, रहमत अली, रवि गुप्ता, शाहिद अली, संतोष यादव, लक्ष्मण गुप्ता, मुकेश यादव, अमित चौधरी, अली अकबर अंसारी, राजकिशोर यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, अरविंद यादव, धर्मेंद्र मांझी, मुन्ना प्रसाद, प्रदीप कुमार साधु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी