उचकागांव. बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में कक्षा 9 और 11 वीं में प्रवेश परीक्षा को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं 23 सितंबर तक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 और 11 वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें. अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देश नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं. विद्यालय प्रशासन के अनुसार, चयनित छात्रों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन, पुस्तकें, स्टेशनरी, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम और कंप्यूटर लैब की सुविधा भी प्रदान की जाती है. डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय में आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

