गोपालगंज. लोक शिकायत वादों की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर अपर समाहर्ता ने कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने डीएम पवन कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर लोक प्राधिकारों की कार्यशैली से अवगत कराया है. अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि लोक प्राधिकार सुनवाई के समय उपस्थित नहीं होते हैं और उनके द्वारा शिकायत वादों के निष्पादन में रुचि नहीं ली जाती है. इस कारण वादों के निष्पादन में काफी परेशानी होती है. लोक प्राधिकारों के असहयोगात्मक रवैये के कारण समय पर निष्पादन भी नहीं हो पाता है. उन्होंने लोक प्राधिकारों के इस आचरण से क्षुब्ध होकर डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी शामिल हैं, जो चार जून को सुनवाई में उपस्थित नहीं थे. लोक प्राधिकार के नहीं रहने से सुनवाई में परेशानी होती है. साथ ही कहा गया है कि इन लोक प्राधिकारों से कारण पृच्छा करते हुए उचित कार्रवाई की जाये, ताकि लोक शिकायत के मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के प्रावधानों का भी उल्लंघन कर रहे हैं, जो काफी खेदजनक है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

