थावे. शुक्रवार की देर शाम वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का थावे प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गोपालगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बैनर, पोस्टर और झंडों से सजावट की गयी थी. काफिला आंबेडकर चौक से होते हुए बेदु टोला चौक पहुंचा, जहां वीआइपी नेता चंचल पासवान ने कार्यकर्ताओं संग ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया. दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता आजाद खान और इटवा पुल पर राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. मौके पर बीडीओ अजय प्रकाश राय, थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

