बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली स्टेशन रोड में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का छप्पर तोड़कर करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने दुकान से हजारों रुपये नकद के साथ कई मोबाइल फोन और लैपटॉप भी चुरा लिये. हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह वारदात थाना से महज दस कदम की दूरी पर हुई. जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी सोनू कुमार स्टेशन रोड में मोबाइल रिपेयरिंग, बिक्री और लैपटॉप की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की शाम वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. रात में चोरों ने छप्पर काटकर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. शनिवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो दुकान की हालत देख सन्न रह गये. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

