गोपालगंज. जिले के उन लोगों के लिए यह जरूरी खबर है, जो बीएचयू में नामांकन का सपना देख रहे हैं. अब बीएचयू के यूजी कार्यक्रम की काउंसेलिंग में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण का लिंक खुल गया. 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया है. इस बार बीएचयू कुल 415 कोर्स में प्रवेश करायेगा. अब समर्थ पोर्टल पर बीएचयू में स्नातक प्रवेश रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें कुल 1500 से ज्यादा प्रेफरेंस भी हैं. बीएचयू को एनटीए की ओर से सीयूइटी-यूजी में उत्तीर्ण कुल 13 लाख डेटा दिया गया है. अब रजिस्ट्रेशन के बाद से बीएचयू में सीटों के लिए कितनी उम्मीदवारी होगी, इसका पता 31 जुलाई के बाद ही चल सकेगा. तभी यूजी का कटऑफ भी जारी किया जायेगा. बीएचयू में सत्र 2025-26 में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू कर दी गयी है. एनइपी वाले सबसे ज्यादा 241 कोर्स कला संकाय में और सबसे कम 20 कोर्स दृश्य कला संकाय में हैं. बीएचयू की ओर से जारी कोर्स लिस्ट के तहत विधि संकाय, मॉडर्न मेडिसिन और कृषि विज्ञान संस्थान और साउथ कैंपस के कई कोर्स में एनइपी व्यवस्था लागू नहीं की गयी है. यहां कुल 414 कोर्स में प्रवेश लिया जायेगा. इसमें सबसे ज्यादा एनइपी वाले 241 कोर्स कला संकाय में हैं. इसके बाद संगीत एवं मंच कला संकाय में 34 कोर्स, सामाजिक विज्ञान में 30 कोर्स, दृश्य कला संकाय में 20, विज्ञान संंस्थान के गणित समूह में 24 और बायोलॉजी ग्रुप में आठ कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के 36 कोर्स में प्रवेश लिया जायेगा. बीए-एलएलबी कोर्स पांच वर्ष का है.
इन कोर्स में लागू नहीं है एनइपी
बीए-एलएलबी
चिकित्सा प्रौद्योगिकी (रेडियोथेरेपी) में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स)मेडिकल रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स)
विज्ञान स्नातक (ऑनर्स) कृषिडेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक
फूड टेक्नोलॉजी में बीटेकतीन वर्षीय ये कोर्स भी एनइपी से बाहर
फैशन टेक्नोलॉजी और अपैरल डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवोक) मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में बीवोकफूड प्रोसेसिंग एंड मैनेजमेंट में बीवोक
हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में बीवोक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीवोकरिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में बीवोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है