गोपालगंज. नशामुक्ति के संदेश के साथ 26 नवंबर को शहर में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. डीइओ योगेश कुमार ने शहर के नौ विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए “नशा मुक्ति दिवस” पर आयोजित इस प्रभात फेरी में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. जिन स्कूलों को निर्देश भेजा गया है, उनमें डीएवी मध्य विद्यालय, वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, मध्य विद्यालय हजियापुर, मध्य विद्यालय अरार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिशु मातृ सदन, कन्या मध्य विद्यालय और केजीबीवी गोपालगंज सदर शामिल हैं. यह प्रभातफेरी सुबह 8 बजे मिंज स्टेडियम से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक होती हुई मौनिया चौक के रास्ते फिर से मिंज स्टेडियम पहुंचेगी. सभी छात्र-छात्राओं को साफ-सुथरे यूनिफॉर्म में उपस्थित होने और शिक्षकों के साथ रैली में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. रैली के दौरान नशीले पदार्थों व जहरीली शराब के दुष्परिणामों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. आयोजन की व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस से मार्गों पर नियंत्रण रखने और मद्यनिषेध विभाग से प्रतिभागियों के लिए पेयजल, नींबू पानी और ग्लूकोज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. डीइओ ने सभी विद्यालयों को समय पर मिंज स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

