गोपालगंज. जिले की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है. पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण मामले से जुड़ा हुआ है, जिसकी पहचान स्थापित करना आवश्यक है. इसके लिए पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी की है और लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी उसकी पहचान या उससे संबंधित जानकारी जानता हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम और परिचय पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा, ताकि कोई भी सूचना देने में संकोच न करे. साथ ही, सही पहचान उपलब्ध कराने वाले को पुलिस विभाग की ओर से इनाम भी दिया जायेगा. पुलिस ने जिलावासियों से अपील की है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करें और इस व्यक्ति की पहचान से जुड़ी जानकारी नजदीकी थाना या आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

