विजयीपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली गांव में छापेमारी कर एक प्लास्टिक के बोरी में रखी 21.5 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुष्प सोमवार की शाम गश्त कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि मठिया मुसहर टोली में नमी मंडल की पत्नी अपने गांव में चोरी-चुपके शराब बेच रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मठिया मुसहर टोली गांव में छापेमारी की, जहां पुलिस को आते देख महिला धंधेबाज बोरी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली. जहां पुलिस ने बोरी में रखा 500 एमएल का 43 पैकेट देसी शराब बरामद की. वहीं पुलिस फरार महिला धंधेबाज लोहिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है