12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया में पुलिस के जवानों व चौकीदारों को भेजनी होगी रात्रि गश्ती की तस्वीर

पंचदेवरी. कटेया के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर कवायद शुरू की है.

पंचदेवरी. कटेया के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर कवायद शुरू की है. मंगलवार की शाम उन्होंने पंचदेवरी पिकेट पर बैठक कर पिकेट प्रभारी अरुण कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस के सभी जवान व चौकीदार रात की ड्यूटी के दौरान निर्धारित प्वाइंट से अपनी उपस्थिति की तस्वीर भेजेंगे. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. रात में ड्यूटी पर पहुंचते ही संबंधित पुलिसकर्मी व चौकीदार थानाध्यक्ष को इसकी सूचना देंगे तथा लोकेशन के साथ तस्वीर सेंड करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि कटेया व पंचदेवरी में अलग-अलग टीम की ड्यूटी लगायी गयी है. तस्वीर व लोकेशन के माध्यम से इनकी गतिविधियों पर हर वक्त निगरानी रखी जायेगी. साथ ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि किस क्षेत्र में पुलिस की टीम तैनात है और किस क्षेत्र में तैनाती करनी है. गश्ती दल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील इलाकों व सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखें. बैंकों, सरकारी कार्यालयों तथा हाइस्कूलों व इंटर कॉलेजों की ओर प्रतिदिन गश्ती करने का निर्देश भी थानाध्यक्ष ने दिया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी बैठक में चर्चा हुई. थानाध्यक्ष ने पूर्व की घटनाओं के बारे में जानकारी ली तथा एक-एक क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. पुलिसकर्मियों के साथ बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि रात में घूमते हुए संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें. उनसे पूछताछ करें. जरूरत पड़ने पर उन्हें थाने लेकर आएं तथा सत्यापन करें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश थानाध्यक्ष ने दिया. थानाध्यक्ष द्वारा निर्देश जारी किये जाने के बाद मंगलवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में कई चौराहों पर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि हर क्षेत्र में ग्रामीणों को नंबर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि उन्हें असुविधा नहीं हो और किसी भी तरह की घटना या अन्य परेशानी होने पर तुरंत सूचना दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel