गोपालगंज. एससी-एसटी से संबंधित मामले में फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है. थाना प्रभारी, एससी-एसटी थाने के नेतृत्व में अभियुक्त मीरगंज थाने के बड़कागांव गांव के निवासी रमेश पांडेय के पुत्र धनजी पांडेय के घर पर इश्तेहार तामिला कराया गया. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के आलोक में की गयी है. पुलिस टीम ने विधिवत रूप से आरोपित के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया और आसपास के लोगों को सूचित किया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन वह अब तक फरार है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपित जल्द समर्पण नहीं करता, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

