गोपालगंज. जिला में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार रात्रि गश्ती अभियान चला रही है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, बाजार एवं मुख्य सड़कों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने रात के समय संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है, ताकि चोरी, छिनतई एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सके. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों को लगातार सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने वाहनों की जांच के साथ-साथ देर रात घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की. इससे आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है. इधर, नगर थाना के पर्यवेक्षक पदाधिकारी ने कुचायकोट थाना तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती एवं ओडी ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये. उन्होंने गश्ती रूट, पुलिस की तैनाती, पेट्रोलिंग वाहन की गतिविधियों और रात में सक्रिय पेट्रोलिंग व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि रात्रि गस्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस को निर्देश दिया गया कि रात के समय विशेष रूप से हाईवे, बाजार क्षेत्र और सुनसान स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है. जिला पुलिस का कहना है कि आगे भी अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

