23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट और फायरिंग के आरोपित सहित दो लोगों को पुलिस ने शराब के साथ दबोचा, यूपी से शराब की खेप लाने के दौरान पुलिस की कार्रवाई, बाइक जब्त

उचकागांव. यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे शराब तस्करों को मीरगंज पुलिस ने विशेष छापेमारी के दौरान दबोच लिया. पकड़े गये बदमाशों की तलाश लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस को थी.

उचकागांव. यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे शराब तस्करों को मीरगंज पुलिस ने विशेष छापेमारी के दौरान दबोच लिया. पकड़े गये बदमाशों की तलाश लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस को थी. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम विधि व्यवस्था और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष छापेमारी अभियान में निकली थी. पुलिस टीम जैसे ही कुसौंधी बाजार के पास पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो लोग बीच में एक भरा हुआ बोरा लेकर आ रहे थे. पुलिस टीम ने जब जांच शुरू की तो बोरे में रखी हुई यूपी निर्मित देशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपितों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी अमित कुमार पांडेय उर्फ बेताल तथा कालोपट्टी गांव के मुन्ना प्रसाद के रूप में की गयी है. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अमित कुमार पांडेय उर्फ बेताल का मीरगंज थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर हुई रुपये की लूट तथा बाइक छीनने के क्रम में फायरिंग से संबंधित मामलों में पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel