21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला पुलिस ने 24 घंटे में कई अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सभी हिरासत में भेजे गये

गोपालगंज. जिला पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज. जिला पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर संचालित इस विशेष अभियान में शराब सेवन, निषेध उल्लंघन तथा अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा गया. मीरगंज थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में मटिहानी माधो निवासी प्रशांत तिवारी को गिरफ्तार किया. इसी क्रम में बरौली थाना पुलिस ने कोटवा निवासी दीपक पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरौली थाना क्षेत्र में ही एक महिला को भी अपराध में संलिप्त पाये जाने पर हिरासत में लिया गया. थावे थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में रामचंद्रपुर निवासी कृपाशंकर सिंह को पकड़ा गया. उधर, श्रीपुर थाना पुलिस ने दुलारपुर निवासी अभिषेक कुमार और रंजन कुमार को निषेध उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके अलावा श्रीपुर थाना ने कढ़ी बथुआ निवासी सूरज कुमार को भी शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. इसी प्रकार महम्मदपुर, बैकुंठपुर, कटेया थानाें की पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel