गोपालगंज. विजयीपुर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में कराने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपितों को दो कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजयीपुर थाना के मटियारी गांव के निवासी मोहम्मद रफी अहमद के पुत्र अहमद, मोहम्मद आलम साह के पुत्र फिरोज साह तथा दो अन्य आरोपित विजयीपुर थाना के चिकवालिया गांव के निवासी नंदलाल तुरहा के पुत्र अजीत तुरहा, और विशुनदेव प्रसाद के पुत्र भोला कुमार साह के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक हथियार के साथ दिखाई दे रहे थे. उसी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो कट्टा और दो कारतूस बरामद किये गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या अवैध गतिविधि को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

