गोपालगंज. पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 402 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो कार और एक बाइक को भी जब्त किया. वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोयलादेवा के पास वाहन जांच की. इस दौरान एक बाइक से 171 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. वहीं श्रीपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बंसी बतराहा के पास से एक कार से 135 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. इसके अलावा कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर ग्राम बेलबनवा के पास छापेमारी कर एक कार से 95 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान मोतिहारी के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी गांव के निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

