गोपालगंज. पुलिस ने विगत 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में सुरेश यादव और जावेद आलम को पकड़ा गया. वहीं भोरे थाना पुलिस ने आरोपित अमरजीत राय को गिरफ्तार किया, जिस पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. सिधवलिया थाना पुलिस ने वर्ष 2020 के एक हत्या मामले में वांछित अभियुक्त मुकेश रावत और प्रेम रावत को दबोचा. मद्य निषेध अधिनियम के तहत गोपालपुर थाना ने रिकु कुमार सिंह तथा कटेया थाना ने राजेश राय को गिरफ्तार किया. विशंभरपुर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के मामले में मोहम्मद अंसारी को हिरासत में लिया गया. कुचायकोट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अंगेज कुमार, विक्की साह और राजा यादव को पकड़ा है, जिन पर बीएनएस की कई धाराओं में आरोप हैं. वहीं हथुआ थाना पुलिस ने एससी व एसटी एक्ट एवं बीएनएस की विभिन्न धाराओं में नामजद नवीन कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके अलावा बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मद्यनिषेध अधिनियम के तहत आलोक कुमार को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

