12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली उत्थान समिति के वार्षिक सम्मेलन में समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती का संकल्प

फुलवरिया. भोरे प्रखंड मुख्यालय में तेली उत्थान समिति की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

फुलवरिया. भोरे प्रखंड मुख्यालय में तेली उत्थान समिति की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से तेली समाज के 351 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को सशक्त बनाना, समाज को एकजुट करना तथा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करना रहा. सम्मेलन का शुभारंभ समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके बाद मंच से वक्ताओं ने समाज की वर्तमान स्थिति, सामाजिक चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से अपने विचार रखे. वक्ताओं ने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता को मजबूत करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया. सम्मेलन के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की गयी. हथुआ प्रखंड से नीरज कुमार, पंचदेवरी से योगेश गुप्ता, मीरगंज नगर से राहुल कुमार, बरौली से अनीश कुमार गुप्ता, विजयीपुर से संजय साहू तथा फुलवरिया प्रखंड से परशुराम गुप्ता को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अलावा संगठन की मजबूती को देखते हुए पंचालाल गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मंच से संगठन के प्रति निष्ठा जताते हुए कहा कि वे समाज की एकता को मजबूत करने, शिक्षा के प्रसार, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने तथा सामाजिक उत्थान को प्राथमिकता देंगे. वक्ताओं ने कहा कि तेली समाज को संगठित होकर सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना आज की आवश्यकता है. सम्मेलन के अंत में संगठन के अध्यक्ष संजय स्वदेश ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जायेगा और हर पंचायत में समिति का गठन किया जायेगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन की पहुंच सुनिश्चित हो सके. सम्मेलन के उपरांत सामाजिक सरोकार के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय 51 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस पहल से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel